पटना, जनवरी 16 -- राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद ने शुक्रवार को पॉलिटेक्निक की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। दिसंबर 2025 में विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा में 62 हजार 491 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसें से 59 हजार 240 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। विज्ञान प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और विभागीय सचिव सचिव डॉ. प्रतिभा और पर्षद के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह की उपस्थिति में रिजल्ट जारी किया गया। इसके पहले राज्य प्रावैधिक शिक्षा परिषद की बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से संबंधित विभिन्न परीक्षा, परिणाम, अनुशासनात्मक कार्यवाही, शैक्षणिक कैलेंडर, संबद्धता और छात्रों के हित से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार विमर्श करना था। बैठक में फरवरी 2026 में आयोजित होने वाली कंपार्टमेंटल या सप्लिमेंट्री परीक्षाओं के आयोजन, परीक्षा कार्यक्रम औ...