मुजफ्फरपुर, नवम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक, महिला पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में मैट्रिक परीक्षा का केंद्र नहीं बनेगा। वर्ष 2026 की मैट्रिक परीक्षा के लिए सभी जिलों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह निर्देश जारी किया है। फरवरी के तीसरे सप्ताह में मैट्रिक की परीक्षा संभावित है। अंगीभूत व संबद्ध डिग्री कॉलेजों में भी विशेष परिस्थिति में ही केंद्र बनेंगे। पहले हाई और मिडिल स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि अगर इसके बाद भी केंद्र बनाने की जरूरत होती है तो ही इन कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। छात्राओं का केंद्र गृह अनुमंडल में ही बनेगा। छात्रों का केंद्र गृह अनुमंडल में नहीं होगा। बोर्ड ने निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों के संबंद्धन में यह ध्यान रखना है कि कि...