नई दिल्ली, अगस्त 6 -- गार्मिन ने भारत में दो नई GPS स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं, जिनका नाम Forerunner 970 और Forerunner 570 है। कंपनी ने इन्हें खासतौर से रनर, ट्रायथलीट्स और इंड्योरेंस एथलीट्स के लिए डिजाइन किया है। फोररनर 970 मॉडल सिंगल डायल साइज में आता है, जबकि फोररनर 570 दो डायल साइज में आता है। इन दोनों वॉच को प्रीमियम प्राइस रेंज के साथ बाजार में उतारा गया है। चलिए डिटेल में जानिए इनकी कीमत और खासियत के के बारे में.Forerunner 970 फोररनर 970 में मल्टी-बैंड जीपीएस और अर्बन रनिंग और ट्रेल गतिविधियों के लिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ खुल कलर मैप्स है। यह डायनामिक राउंड-ट्रिप रूटिंग को सपोर्ट करता है, जिससे यूदजर्स एक टारगेट डिस्टेंस सेट कर सकते हैं और लूप किए गए रूट सजेशन प्राप्त कर सकते हैं। सफायर क्रिस्टल लेंस और टाइटेनियम बेजल से बनी,...