पटना, सितम्बर 10 -- पॉक्सो एक्ट का नाबालिग आरोपित एसके पुरी थाना के सरिस्ता से फरार होने में सफल हो गया। उसके खिलाफ कुछ दिन पहले केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने इलाके से उसे धर दबोचा। पूछताछ के लिए उसे थाने में बिठाया गया था। इसी दौरान पुलिस को चमका देकर वह फरार हो गया। अब पुलिस इसकी तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। वह किधर भागा इसकी जानकारी के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पॉक्सो एक्ट के नाबालिग आरोपित को मंगलवार को थाने में लाया गया था। पूछताछ के लिए उसे सरिस्ता में बैठाया गया था। वहां ओडी अधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं। हालांकि, उस वक्त सरिस्ता में पुलिसकर्मियों की संख्या कम थी। जो थे भी वे अपने-अपने काम में लगे थे। ...