सुल्तानपुर, दिसम्बर 24 -- कादीपुर, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने पाक्सो एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। काफी समय से आरोपी गिरफ्तारी से बच रहा था। प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान शिवम पुत्र मिठाई लाल निवासी बीरी हीजीपुर कोतवाली कादीपुर के रूप में की गई। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में ही पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...