हापुड़, जनवरी 25 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला फूलगढ़ी में पैसों के विवाद में हवलाई को लाठी डंडों और दराती से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला फूलगढ़ी निवासी चेतन ने एसपी को बताया कि 15 जनवरी की शाम को वह मोहल्ला निवासी सुलेंद्र से अपने तीस हजार रुपये लेने के लिए गया था। जहां सुलेन्द्र , मूले, सारिका , रिंकी, ज्ञानवती ने योजनाबद्ध तरीके से उसे घर के अन्दर खींच लिया और उसके साथ गाली गलौज करते हुए लाठी, डंडों व दराती से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट में उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। किसी तरह पीड़ित अपनी जान बचाकर थाना हापुड़ देहात गया। पुलिस ने उसका मेडिकल तो करा दिया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित ने एसपी को...