गंगापार, अगस्त 22 -- कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। कौंधियारा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कक्षा एक का छात्र अंश केसरवानी बुधवार की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन शाम तक वह खून से लथपथ हालत में झाड़ियों में मिला। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान पता चला कि मासूम पर हमला उसके ही रिश्तेदार ने किया था। गुरुवार की रात जारी नहर किनारे राहगीरों ने अंश को कांटेदार झाड़ियों में कराहते हुए देखा। उसके सिर और चेहरे पर पत्थर और ईंट से चोटें थीं। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया। पुलिस की जांच में पता चला कि इस घटना के पीछे 16 वर्षीय विष्णु उर्फ बन्नू है, जो अंश का दूर का रिश्तेदार है। दोनों अक्सर साथ में कंचे खेलते थे और पैसों की बाजी लगाते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपी...