नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- भारत में 2026 मिनी कूपर कंवर्टिबल की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। दिसंबर 2025 में कार की आधिकारिक बिक्री शुरू होगी, लेकिन मिनी के सिर्फ 10 डीलरशिप होने के कारण शुरुआती स्लॉट बहुत तेजी से भरने की उम्मीद है। यह नया मॉडल असल में हार्ड-टॉप कॉपर पर आधारित है, लेकिन इसमें ओपन-टॉप ड्राइविंग वाला फन-फैक्टर एक्सपीरियंस मिलता है, जो इसे और भी खास बनाता है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस हैचबैक पर आधे लाख से ज्यादा की छूट, 30 km का है माइलेजकहां और कैसे करें बुकिंग? मिनी कूपर कंवर्टिबल (Mini Cooper Convertible) की प्री-बुकिंग दो तरीकों से की जा सकती है। इसमें पहला तरीका ऑनलाइन का है, जहां मिनी इंडिया (Mini India) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग की जा सकती ...