लखनऊ, जनवरी 15 -- पारा इलाके में खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर जालसाज ने एक व्यक्ति से 96 हजार 500 रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पारा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पारा के सूर्यनगर निवासी सुधीर शर्मा के मुताबिक उनके पास 16 सितंबर को एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और कहा कि उनके खिलाफ थाने में केस दर्ज है। अगर बचना है तो रुपये देने होंगे। आरोप है कि उन्हें डरा धमका कर सात बार में 96 हजार 500 रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल के साथ पारा थाने में तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...