महाराजगंज, जनवरी 13 -- ठूठीबारी/गड़ौरा, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुकरहर में सोमवार को रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। आरोप है कि पैसे के लेनदेन में एक युवक ने अपनी मां पर ही हमला कर उसे बुरी तरह पीट दिया। महिला की चीखों से गांव दहल उठा, वहीं कुछ ही पलों में खून से लथपथ महिला जमीन पर गिर पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह युवक जैसे ही घर पहुंचा वैसे ही अपनी मां से टेंट का पैसा देने के विवाद के मामले में आक्रोशित हो गया। उसने अपनी मां की लात-घूसे व डंडे से पिटाई शुरू कर दी। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को काबू में लिया और घायल महिला को उसके चंगुल से छुड़ाया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में घायल पीड़िता क...