संतकबीरनगर, जुलाई 16 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के डीघा बाईपास के मॉडल शॉप पर मंगलवार की शाम को पैसे के लेन-देन के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के अनई निवासी पीड़ित आलोक सिंह पुत्र झिनकू सिंह का आरोप है कि मंगलवार को शाम तीन बजे पैसे के लेन-देन को लेकर संतोष तिवारी उर्फ भोला तिवारी, गुल्लू तिवारी,प्रिंस तिवारी,राजन तिवारी निवासी रंदौली उर्फ मठिया थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ने उसे डीघा बाईपास मॉडल शॉप पर गाली गलौज देने लगे। उसके विरोध करने पर लोग लात घूसे, लाठी,डंडे से मारेपीटे और जानमाल की धमकी दिए। पिटाई से उसे काफी गंभीर चोटे आई है। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी संतोष तिवारी उर्फ भोला तिवारी, गुल्लू तिवारी,प्रिंस तिवारी,राजन तिवारी निवासी रंदौली उर्फ मठिया थाना सहजनव...