बस्ती, दिसम्बर 20 -- बस्ती। हर्रैया पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मारपीट में युवक के बेहोश होने के मामले में केस दर्ज किया है। छावनी थानाक्षेत्र के नटौवा निवासी आकाश तिवारी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गत 26 सितंबर को पैसे के लेन-देन को लेकर विपक्षी ने उन्हें मारापीटा। चोट लगने से वह बेहोश हो गए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर इसी थानाक्षेत्र के सेवरालाला निवासी महेश तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच एसआई रुदल बहादुर सिंह को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...