चक्रधरपुर, सितम्बर 2 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडेय ने चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक को एक मांग सौंप कर पैसेंजर ट्रेनों के लेटलीतीफी परिचालन से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया है और पेसेंजर ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय पर करने की मांग की है। भाजपा नेता द्वारा डीआरएम को सौंपे मांग पत्र में कहा कि राउरकेला टाटा मेंमू हर रोज राउरकेला से सुबह 5.10 में खुलती है और उसे सुबह 9.20 में जमशेदपुर पहुंचना चाहिए, लेकिन यह ट्रेन हर रोज लेट चलती है, इस कारण इस ट्रेन से मनोहरपुर, गोईलकेरा, सोनुवा, चक्रधरपुर सहित आसपास के इलाकों से काम करने के लिए गम्हरिया, आदित्यपुर और जमशेदपुर जाने वाले मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ट्रेन लेटलतीफी के कारण देरी से पहुंचने से अधिकांश मजदूरों को काम ही नहीं मि...