दरभंगा, दिसम्बर 21 -- बेनीपुर। बहेड़ा थाना के जमादार लक्ष्मण कुमार को पैसा लेने के आरोप में एसएसपी ने निलंबित किया है। जिला मुख्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि इंस्पेक्टर पंकज कुमार के जांच प्रतिवेदन सहित एसडीपीओ की जांच प्रतिवेदन के आलोक में निलंबन की कार्रवाई की गई है। जमादार पर ओटी ड्यूटी के दौरान घोंघिया के ढल्ला यादव से आवेदन के नाम पर राशि उगाही करने का आरोप लगाया गया है। वैसे यह भी कहा गया है कि सीसीटीवी कैमरा में राशि लेने देने का दृश्य नहीं है। मामला चाहे जो भी हो क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना 18 दिसंबर की बताई जा रही है तथा 19 दिसंबर को जिला मुख्यालय से निलंबन की कार्रवाई की पत्र निर्गत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...