नई दिल्ली, जुलाई 27 -- टाटा मोटर्स (Tata Motors) आने वाले समय में भारतीय मार्केट में एक के बाद एक नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है। फिलहाल कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में सबसे आगे है जिसमें नेक्सन ईवी, टियागो ईवी और पंच ईवी जैसी कार शामिल हैं। अब टाटा मोटर्स पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों पर भी पूरा फोकस कर रही है। ऐसे में आइए जानते हैं टाटा मोटर्स की मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग पांच एसयूवी के बारे में विस्तार से।टाटा सिएरा ग्राहकों को नई टाटा सिएरा (Tata Sierra) का इंतजार लंबे समय से है। यह एसयूवी भारत में 2025 के आखिर तक लॉन्च हो सकती है। बता दें कि भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में इसे शोकेस किया गया था। वहीं, इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। नई सिएरा में 1.5-लीटर tGDi पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिए जाने ...