लातेहार, सितम्बर 9 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के पेशरार पंचायत के ग्राम बतातकला निवासी लाभुक आरती देवी ने रोजगार सेवक पर दो हजार रुपये की अवैध मांग का आरोप लगाया है। आरती देवी का कहना है कि अबुआ आवास योजना में मनरेगा के तहत पैसा निकालने के एवज में रोजगार सेवक महताब आलम ने दो हजार रुपये की मांग की हैं। आरोप है कि रुपये नहीं देने पर पेमेन्ट शून्य कर दिया गया। इस संबंध में लाभुक ने डीडीसी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, रोजगार सेवक महताब आलम ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि लाभुक द्वारा की गई शिकायत गलत है। वे मुझे पहचानती भी नहीं हैं। अबुआ आवास में काम से अधिक राशि की निकासी की गई है, इसी कारण समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार ही प्रक्रिया पूरी की जा रही है। लाभुक ने इस मामले की जां...