मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर और मैसेज भेजकर पैसा दोगुना करने का झांसा देकर साइबर शातिरों ने अब तक 30 लोगों को फंसाया है। इनसे दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की जा चुकी है। निवेश राशि दोगुनी या तीन गुनी करने का लालच देकर सबसे अधिक ठगी हुई है। साइबर शातिर हर माह औसतन पांच लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ठगी के मामले दर्ज होने के बाद 40 से अधिक बैंक खाते फ्रीज कराए गए हैं। दर्जनों मोबाइल नंबर चिह्नित किए गए है। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि बैंक खाते व मोबाइल के सीडीआर से शातिरों का सुराग पाना आसान है। इसके बावजूद पुलिस अब तक इस साल एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। एक ही तरीके से लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए एसएसपी सुशील कुमार ने साइबर डीएसपी को मामले में गंभीरता से छानबीन करने ...