हाजीपुर, मई 27 -- चेहराकलां, संसू। कटहरा थाने की पुलिस ने हिदायतपुर चकहाजी गांव से पैसा छिनतई के एक आरोपी नवनीत कुमार उर्फ भोगू को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा है। नवनीत बखरीदोआ गांव के बैद्यनाथ राय का पुत्र है। बताया गया है कि करीब तीन माह पूर्व में वहां के शिवजी राय के पुत्र गुड्डू राय ने केस दर्ज कराया था। जिसमें कहा गया था कि भगीना संग टेंट साटा का पैसा वसूलकर महुआ से घर लौट रहा था। महजीदिया चौक स्थित कबाड़ी दुकान के पास रसूलपुर फतह व बखरीदोआ गांव के प्रशांत,नवनीत,रविकांत सहित 2-3 अन्य अज्ञात युवक रोककर हथियार का भय दिखा 30 हजार रूपया छीन लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...