बांदा, जनवरी 22 -- बांदा। संवाददाता पैलानी तहसील अंतर्गत कस्बे के नाक आउट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे समाजसेवी अमलोर गांव निवासी चंदन सिंह कछवाह ने शुभारंभ कर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। एक गेद खेलकर मैच का शुभारंभ कराया कहा कि ग्रामीण अंचलों में खेल प्रतिभाओं को आगे आना चाहिए। पैलानी टीम ने मौहरपुरवा की टीम को छह विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। टीम के कप्तान आशीष पटरा ने बल्लेबाजी का फैसला लिया। 14 ओवर के मैच में 151 रन बनाए। मैच का पीछा करते हुए जवाब में उतरी पैलानी के जेडीसीसी के कप्तान आशीष चौरसिया ने ओपनर बल्लेबाज आशीष गुप्ता व अमन को भेजा। आशीष गुप्ता ने 41 रन बनाए। जैनुल हक ने 22 रन और आशीष सिंह ने 43 रन बनाए। इस प्रकार बल्लेबाजों की मदद से 152 रन बनाकर छह विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।अंपायर कुशल सिंह ...