देवरिया, अक्टूबर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कालेज की पानी की टंकी से मिले महाराष्ट्र के फैक्ट्री मालिक के शव की घटना का पर्दाफाश की राह पुलिस के लिए आसान नजर नहीं आ रही है। 60 से अधिक उम्र पार कर चुके अशोक के पैर में घाव था तो फिर मेडिकल कालेज के पांचवी मंजिल पर वह कैसे पहुंच गए? अगर उनकी हत्या की गई तो क्यों? इन सवालों का जवाब ढूढने में पुलिस की टीमें लगी हैं। पुलिस अधिकारी जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर देने का दावा कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों की माने तो इस घटना का पर्दाफाश काफी चौकान्ने वाला हो सकता है। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के पानी की टंकी से मिले अशोक के शव के बाद से ही तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। शुरूआती दिनों से ही इस घटना को हत्या की नजरिया से देखा जा रहा है। अशोक के साले प्रफुल्ल की माने तो वह जब उनके घर प...