बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- थाना क्षेत्र के गांव चितसोना अल्लीपुर में एक दर्दनाक हादसे में पांच वर्षीय मासूम की पोखर में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार हरवीर सिंह जाटव का पांच वर्षीय पुत्र वरुण गांव में अपने साथियों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से वह पास ही स्थित पोखर में गिर गया। बच्चे को पोखर में गिरता देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया। एक ग्रामीण ने पोखर में उतरकर बच्चे को निकालने की कोशिश भी की, लेकिन दलदल अधिक होने के कारण वह सफल नहीं हो सका। कुछ देर बाद अन्य ग्रामीणों की मदद से बच्चे को पोखर से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ...