प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 24 -- संग्रामगढ़। थाना क्षेत्र के ग्राम दखवापुर निवासी छंगूलाल सरोज की 75 वर्षीय पत्नी कैथहिन शनिवार सुबह गांव के बाहर तालाब किनारे गई थी। इस दौरान पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गई। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजन पहुंचे और शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वृद्धा के तीन बेटे और एक बेटी है। एक बेटा बाहर दूसरे प्रदेश में रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...