विकासनगर, जनवरी 27 -- चोरी के आरोप में जेल से पैरोल पर छुटा आरोपी लगातार फरार चल रहा था। जिसे सेलाकुई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि सेलाकुई पुलिस ने जिला कारागार देहरादून से कोविड-19 के दौरान 90 दिनों की अंतरिम जमानत पर रिहा हुए आरोपी अरुण चौधरी पुत्र डालचंद निवासी ग्राम ढाकिन थाना पलिया कला जिला लखीमपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया था। वर्ष 2020 में चोरी के आरोप में जेल चला गया था। जिसे जिला कारागार देहरादून से कोविड के दौरान पैरोल पर रिहा किया गया था। लेकिन पैरोल खत्म होने के बाद आरोपी ने न तो कोर्ट में आत्मसमर्पण किया और न ही पेश होकर जमानत करवाई। बताया कि कोर्ट की ओर से आरोपी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...