बरेली, जनवरी 1 -- फरीदपुर, संवाददाता। बिथरीचैनपुर के कुआंडांडा के पास गोवंशों के चारों पैरों को पत्थर से बांधकर उसे को नहर में फेंक दिया। पानी के तेज बहाव की वजह से गोवंश की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गोरक्षकों की टीम ने गोवंश का शव बाहर निकाला। पुलिस की मौजूदगी में गोवंश का अंतिम संस्कार किया। गोसेवकों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। बरेली भुता रोड पर बिथरी चैनपुर इलाके में कुआंडांडा गांव के पास नहर है। बुधवार को लोगों ने नहर में गोवंश का शव उतराता हुआ देखा। इसके बाद उन्होंने गोरक्षकों को सूचना दी। सूचना मिलते ही गोरक्षक जन कल्याण ट्रस्ट के रोहित अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को बुलाया। बिथरीचैनपुर पुलिस की मौजूदगी में गोवंश का शव बाहर निकाला। गोवंश के चारों पैरों में पत्थर बंधे हुए थे। पुलिस की मौजूदगी में गोव...