अंबेडकर नगर, सितम्बर 9 -- सद्दरपुर, संवाददाता। मंगलवार को अलीगंज थाना क्षेत्र के एनटीपीसी गेट के सामने स्थित ग्राम फत्तेपुर कनौढ़ा के एक खेत में पैरों में जंजीर बंधे युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज सद्दरपुर भेज दिया। देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। एनटीपीसी गेट के सामने स्थित ग्राम फत्तेपुर कनौढ़ा के हरीराम वर्मा के खेत में स्थित कमरे के सामने पैरों में जंजीर बंधे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ दिखाई दिया। खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और सूचना पर पहुंचे अलीगंज प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार सिंह ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया। पहचान न होने पर शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज सद्दरपुर भेज दिया। फत्तेपुर ...