मेरठ, जून 16 -- सितंबर में चीन में आयोजित होने वाली पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वालीफायर के लिए 11 जुलाई से बेंगलुरु में ट्रायल्स आयोजित किए जाएंगे। पैरा ओलंपिक मेडलिस्ट प्रीति पाल समेत मेरठ के 11 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसके आधार पर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारत की टीम का भी चयन किया जाएगा। मेरठ के खिलाड़ियों में रिया शॉट पुट में, दीपिका शॉट पुट और जैवलिन थ्रो में, अनुराधा 100 मीटर दौड़ और 400 मीटर दौड़ में, अनुभव चौधरी 100 मीटर दौड़ और 200 मीटर दौड़ में, फातिमा खातून डिस्कस थ्रो और जैवलिन थ्रो में, अनमोल जैवलिन थ्रो और शॉट पुट में, आयुष कुमार डिस्कस थ्रो और शॉट पुट में, प्रियांशु शॉट पुट में, रवि कुमार 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ में, प्रीति पाल 100 मीटर दौड़ और 200 मीटर दौड़ में जबकि रितिका पाल 100 मीटर दौड़ और लॉन्ग जंप म...