प्रयागराज, जनवरी 23 -- 17 यूपी बटालियन एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के तत्वावधान में भारतीय वायु सेना हवाई पट्टी पड़िला में आयोजित पैरासेलिंग एडवेंचर गतिविधि शिविर का तीसरा दिन शुक्रवार को कैडेटों के अदम्य साहस, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रबंधन क्षमता का प्रतीक बना। प्रतिकूल वायु परिस्थितियों के बावजूद कैडेटों ने उत्साह, आत्मविश्वास और संकल्प के साथ गतिविधियों में सहभागिता कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तीसरे दिन की कमान लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह को सौंपी गई थी। एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर उपेन्द्र सिंह कांदिल मुख्यालय से कैंप की निगरानी करते रहे। कैडेटों के उत्साहवर्धन के लिए जगद्गुरु रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय चित्रकूट के प्रोफेसर प्रद्युत कुमार, कौशाम्बी पब्लिक स्कूल के एएनओ लेफ्टिनेंट करन वीर सिंह, आईकेएम इंटर कॉलेज आनापुर के एएनओ लेफ्टि...