लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ, संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ को एसीपी का लाभ नहीं मिल सका है। कर्मचारियों का कहना है कि स्वास्थ्य महानिदेशक के निर्देश पर पूरे प्रदेश के अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारियों को एसीपी का लाभ मिल चुका है, लेकिन सिर्फ बलरामपुर अस्पताल में ही एसीपी देने में देरी की जा रही है। चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उप्र. के जिलाध्यक्ष कपिल वर्मा ने बलरामपुर की निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षिका को पत्र भेजकर कर्मचारियों को तुरंत 10, 16 और 26 साल की सेवाएं पूरी करने पर प्रथम, द्वितीय और तीसरे एसीपी का लाभ दिए जाने की मांग की है। कपिल ने बताया कि फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन को बलरामपुर अस्पताल में एसीपी नहीं दिया गया है, जबकि स्वास्थ्य महानिदेशक के निर्देश पर पूरे प्रदेश के अस्पतालों के पैरामेडिकल कर्मचारियों को एसीपी का ला...