नैनीताल, जून 13 -- कैंची धाम में इस बार 61वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी हर साल बढ़ रही है। अनुमान है कि 15 जून को तीन लाख से अधिक श्रद्धालु कैंची मेले में शामिल होंगे। ऐसे में शासन-प्रशासन और पुलिस की चुनौतियां भी बढ़नी तय है। ऐहतियात के तौर पर इस बार धाम में पहली बार एसएसबी और आईटीबीपी की भी तैनाती रहेगी।प्रशासन ने तैयारियां की चाक-चौबंद कैंची धाम के स्थापना दिवस की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन नैनीताल पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाएं बेहतर और चाक-चौबंद बनाने के निर्देश दिए। मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बीते साल के मुकाबले इस बार धाम में और अधिक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पुलिस, पीएसी और पीआरडी जवानों की ड्यूटी...