महाराजगंज, दिसम्बर 25 -- महराजगंज, निज संवाददाता। शास्त्री नगर स्थित दी पैरामाउंट एकेडमी में प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव क्रिसमस डे अवसर पर विद्यालय परिसर में संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उप-प्रबंधक दुर्गेश सिंह ने केक काटकर कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ। प्ले ग्रुप के शर्विल, आदर्श, साद, अबूबकर, उद्देश्य व अबु बकर ने जिंगल बेल गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके पश्चात केजी कक्षा के विद्यार्थियों ने क्रिसमस से जुड़े विभिन्न पात्रों के रूप में मंच पर प्रस्तुति दी। बच्चों ने क्रिसमस ट्री, जिंगल बेल, स्नोमैन, सांता क्लॉज, प्रभु यीशु व मरियम मेरी के रूप में सजकर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। इस प्रस्तुति में वैदिक, शिवन्या,...