वाराणसी, जून 10 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। संपूर्ण समाधान दिवस में सोमवार को पिंडरा तहसील में जनसुनवाई कर रहे डीएम सत्येंद्र कुमार से बड़ागांव निवासी दिव्यांग नरेंद्र कुमार ने पैमाइश के लिए दस हजार रुपये मांगने आरोप लगाया। जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कानूनगो और लेखपाल के खिलाफ जांच कराने के आदेश दिए और शिकायतकर्ता का लिखित बयान लेकर उसे कड़ी कार्रवाई का भरोसा देकर लौटाया। थाना गांव के अविनाश पांडेय ने जलनिगम पंप से छह माह से आपूर्ति न होने की शिकायत की तो डीएम जलनिगम के एक्सईएन को फटकार लगाते हुए दो दिनों में सप्लाई का निर्देश दिया। बरही नेवादा की सगी बहनों नेहा और मनीषा भारती ने चाचा पर सम्पत्ति पर कब्जा करके घर से निकालने का आरोप लगाया। एसडीएम ने बीडीओ को तत्काल सरकारी सहायता उपलब्ध कराने और आपूर्ति निरीक्षक से राशन का...