अंबेडकर नगर, जनवरी 14 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत काही में कार्यरत लेखपाल शहंशाह आलम को जमीन पैमाइश के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में उपजिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया है। रिश्वत लेने का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर लेखपाल के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच शुरू हो गई है। बताया जाता है कि लेखपाल ने जमीन की पैमाइश के नाम पर रैकलपुर काही गांव के इलाही से रिश्वत लेने की बात ऑडियो में स्वीकार की थी। इलाही ने सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल कर दिया था। ऑडियो में इलाही लेखपाल को फोन करके बता रहा है कि साहब 1000 मैंने आपको दे दिया है और जो होगा वह फिर दे दूंगा, ऑडियो के अनुसार लेखपाल शहंशाह आलम कह रहे हैं कि ठीक है। वायरल आडियो को संज्ञान में लेते हुए उप ...