देवरिया, जुलाई 10 -- रामपुर कारखाना (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम स्थानीय थाना क्षेत्र के बरवा मीरछापर निवासी सगीर अहमद ने सोमवार को थाने पर तहरीर दिया। दिए तहरीर के मुताबिक दोपहर में हल्का लेखपाल और राजस्व निरीक्षक ने जमीन का पैमाइश कर पत्थर लगवा दिया। आरोप है कि राजस्व विभाग के कर्मचारी और पुलिस कर्मियों के जाने के बाद गांव निवासी सैयद मुजफ्फर, नुरुल हुदा, अब्दुल हुदा, शहंशाह और नेहाल पहुंचे। आरोपी पैमाइश के बाद लगा पत्थर उखड़ने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने कुदाल और फावड़ा चलाना शुरु कर दिया। लोगों के बीच बचाव करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी वहां रखा कुदाल, फावड़ा और करनी उठा ले गए। छानबीन के बाद पुलिस ने सगीर अहमद की तहरीर पर उपरोक्त पांचो आरोपियों के खिलाफ धारा 191 (2 ), 115(2), 352 और 351 (3 )के तहत म...