हाजीपुर, मई 27 -- हाजीपुर। सदर अंचल के दिघी पश्चिमी स्थित कब्रिस्तान की जांच कई महीनों लंबित रहने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। अनुमंडल पदाधिकारी ने पिछले वर्ष नंबर में जांच के लिए अंचल कार्यालय में आदेश भेजा था। पानापुर गौराही निवासी एवं हिन्दू-मुस्लिम एकता फ्रंट के सचिव मो.रमजान ने बताया कि अब तक जांच कार्य पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान का विवाद समाप्त नहीं होने से शव दफन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...