सीवान, अगस्त 25 -- सीवान। जिले के भंटापोखर पैक्स में किसान उत्पादक सहकारी संगठन के कार्यपालक के रूप में रूपेश कुमार सिंह को नियुक्त पत्र सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व उपाध्यक्ष नागेंद्र मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया। इससे पैक्स के किसानों में खुशी की लहर है। मौके पर एफपीओ की अध्यक्ष पम्मी कुमारी सिंह उपस्थित थी। गौर करने वाली बात है कि किसान उत्पादन सहकारी संगठन के लिए आठ पैक्सों का चयन किया गया था। इसमें पांच पैक्स दोनबुजुर्ग, लाहेजी, भीखपुर, रसूलपुर, इंग्लिश आदि पैक्स शामिल है। कार्यपालक की नियुक्ति के बाद संगठन में किसानों का शेयर सहित विभिन्न आवेदन व फार्म को आसानी से भरा जा सकेगा। इन्हें नियुक्ति पत्र मिलने पर उमाशंकर पाण्डेय, अमित सिंह गुडन, संतोष सिंह, राजेश सिंह, अखिलेश्वर सिंह आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्...