नोएडा, जनवरी 20 -- नोएडा। सेक्टर-18, सेक्टर-29 और अट्टा बाजार में सोमवार रात को एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। उन्होंने थाना और चौकी प्रभारी को संदिग्ध वाहनों की नियमित चेकिंग करने, दुकानों को समय से बंद कराने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने और नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पीसीआर और पीआरवी वाहनों को क्षेत्र में भ्रमणशील रहने को कहा गया। इस दौरान एसीपी ने बाजार में मौजूद महिलाओं और बुजुर्गों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी। उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...