नई दिल्ली, जून 13 -- नई दिल्ली, का.सं.। शाहदरा जिले के सीमापुरी इलाके में सोमवार को एक बेकाबू ट्रक ने पैदल जा रहे एक शख्स को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीमापुरी पुलिस को सोमवार दोपहर 12.46 बजे सूचना मिली कि एक ट्रक ने पैदल जा रहे एक शख्स को टक्कर मार दी है। पुलिस दुर्घटनास्थल दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची, तो वहां ट्रक खड़ा मिला। घायल शख्स को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया जा चुका था। 50 वर्षीय घायल की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आरोपी ट्रक चालक विनोद कुमार से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...