गोरखपुर, नवम्बर 15 -- गोरखपुर। गिरधरगंज (कूड़ाघाट) बाजार में यातायात अव्यवस्था को सुधारने के लिए डीआईजी रेंज एस चन्नप्पा ने शनिवार शाम तीन किलोमीटर तक पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ एसपी सिटी अभिनव त्यागी, सीओ कैंट योगेंद्र सिंह और थानेदार संजय मिश्रा मौजूद रहे। डीआईजी ने सड़क पर लगी दुकानों को तुरंत हटाने और पटरियों पर खड़ी गाड़ियों को एक मीटर अंदर पार्क कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाजार में जाम न लगे यह प्राथमिकता है। यातायात बाधित करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...