बुलंदशहर, सितम्बर 26 -- एसएसपी ने पैदल गश्त के दौरान फ्लाईओवर पर एक बालक को अकेले भटकते हुए देखकर उससे पूछताछ की तो उसके नाराज होकर घर से आ जाने का पता चला। पता चला कि परिजन भी सुबह से बालक को तलाश कर रहे हैं। पीड़ित परिजनों को मौके पर बुलाकर बालक को उन्हें सौंप दिया गया। गुरुवार रात को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ जिला मुख्यालय पर पैदल गश्त कर रहे थे। नुमाइश फ्लाईओवर पर एसएसपी ने करीब 9वर्षीय बालक को अकेले घूमते हुए देखा। बालक परेशान हालत में था और उसके साथ कोई नहीं था। एसएसपी ने बालक को बुलाकर उससे फ्लाईओवर पर घूमने का कारण पूछा तो बालक ने कुछ सामान लेने के लिए आने की बात कही। बालक की बातों से संतुष्ट न होने पर एसएसपी ने उसका नाम-पता पूछकर जांच कराई। जांच में पता चला कि बालक नगर क्षेत्र का रहने वाला है, जो अपने परिजनों से नार...