आगरा, जनवरी 23 -- थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस ने क्षेत्र से चोरी हुई सोलर प्लेट के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की तीन सोलर प्लेट बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है। पुलिस के मुताबिक नगला हरचंदी सिढ़पुरा निवासी मुनेश कुमार पुत्र मुन्ना लाल ने थाना सिकन्दरपुर वैश्य में गत 22 जनवरी को तहरीर दी। इसमें बताया कि सिकन्दरपुर वैश्य के बहोरा में राजेन्द्र सेठ की दुकान में वह पैथोलॉजी लैब चलाता है। गत 15 जनवरी की रात को अज्ञात चोर ने छत पर लगी सोलर प्लेट चोरी कर ली हैं। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। विवेचना के दौरान प्रकाश में आए आरोपी प्रेमचन्द्र उर्फ भोला पुत्र वीरपाल निवासी बहोरा थाना सिकन्दरपुर वैश्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिय...