बलरामपुर, अगस्त 28 -- गैड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बांक भवानीपुर निवासी सतीश कुमार ने अपने बड़े भाई छांगुर पर करोड़ों की पैतृक संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है। सतीश कुमार का आरोप है कि उनके बड़े भाई छांगुर ने माता को बहला फुसला तथा वरगलाकर उनके नाम ज़मीन को अपनी पत्नी कांति देवी के नाम चोरी छिपे धोखे से बैनामा करा लिया है। बैनामा में गवाहों को भी गुमराह कर गवाही कराने का आरोप लगाया है। सतीश कुमार ने बताया कि पूर्व में उसके हिस्से में आई दुकान पर भी छांगुर ने कब्जा कर हड़प लिया है। उन्होंने बड़े भाई के दामाद जनार्दन को इस पूरे षड्यंत्र का मास्टरमाइंड का हिस्सा बताया है। पीड़ित को जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो बड़े भाई से पूछताछ की, जिस पर बड़ा भाई आग बबूला हो गया और झगड़ा लड़ाई व मारपीट करने को तैयार हो गया। आरोप है कि छा...