रामपुर, जनवरी 15 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में दो भाइयों की पैतृक संपत्ति को उनके ही चाचा व उनके परिवार के लोगों ने बेचने की कोशिश की। विरोध करने पर दोनों भाइयों के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शहर क्षेत्र के मुहल्ला मिस्टन गंज स्थित कूंचा लंगर खाना निवासी गौरव रस्तोगी मुरादाबाद में नौकरी करते हैं। उनका आरोप है कि उनके चाचा व अन्य लोग उनकी पैतृक संपत्ति को बेचने की कोशिश कर रहे हैं। जब उनको इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके चाचा व अन्य लोगों ने उनके व उनके भाई सौरभ रस्तोगी के साथ मारपीट की। इस मामले में उन्होंने अपने चाचा मनोज रस्तोगी, चाची ऊषा, चाचा महेंद्र रस्तोगी, रूचि, यश, छोटे लाल, सुनील कुमार, आशू, विजय कुमार, माया, नितिन रस्तोगी, श्याम, किरन, अनमोल, विशाल, राजेंद्र, दिलीप, विका...