गोपालगंज, सितम्बर 10 -- थावे। थावे थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी गांव में सोमवार की शाम आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। इसको लेकर पीड़ित ने तीन नामजद समेत दस अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। घायल युवक पैठानपट्टी निवासी अजमुल्लाह अली ने बताया कि वह दवा खरीदने अफान मेडिको गया था। इसी दौरान दुकानदार इरफान अली सहित अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। मामले में गांव के इरफान अली, अफजल अली, राजा अली समेत दस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...