पौड़ी, जून 6 -- गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने पौड़ी डीएम डॉ. आशीष चौहान को राहु मंदिर और उसके आस-पास के क्षेत्र को विकसित करने के लिए रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीएम चौहान को इस बाबत कंसल्टेंट हायर करने को कहा है। बलूनी ने कहा कि मंदिर के साथ ही गढ़वाल क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इससे पहले सांसद और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को पैठाणी राहु मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। सांसद बलूनी ने नवीं सदी के इस प्राचीन और देश के एकमात्र राहु मंदिर के विकास व सौन्दर्यीकरण को लेकर डीएम को रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। बलूनी ने कहा कि पर्यटन, तीर्थाटन की अपार संभावनाओं वाले इस रमणीक क्षेत्र को विश्वपटल पर लाया जाएगा। पर्यटन गतिविधियों के बढ़ने से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे औ...