पूर्णिया, जून 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पैट 23 के संशोधित परीक्षा परिणाम में उर्तीण अभ्यर्थियों का एक सप्ताह बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय में साक्षात्कार शुरु होगा। वर्तमान समय में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए साक्षात्कार के लिए अन्य विश्वविद्यालय से एक्सपोर्ट बुलाने की तैयारी में विश्वविद्यालय जुटा हुआ है। एक्सपोर्ट के चयन और समय का निर्धारण होने के उपरांत संशोधित परीक्षा परिणाम में उर्तीण हुए नये 102 अभ्यार्थियों के साक्षात्कार के लिए जल्द तिथि निर्धारित कर घोषित कर दी जायेगी। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने बताया कि पैट 23 के संशोधित परीक्षा परिणाम में नये उर्तीण अभ्यार्थियों का साक्षात्कार जल्द ही आयोजित की जायेगी। इसके निमित विश्वविद्यालय में तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है।

हिंदी हिन्दुस्...