मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार छात्र संघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष तैयब खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कुलपति से मिला। तैयब खान ने पैट 2023 और 2024 की अलग-अलग परीक्षा कराने और संबंधित विषय की रिक्तियां जल्द जारी करने की मांग की। तैयब खान ने कहा कि पैट परीक्षा 2023 और 2024 का एक साथ समायोजन हो जाने से सैकड़ों विद्यार्थी वंचित रह जाएंगे। दूसरी तरफ जिला अध्यक्ष राजा बाबू ने विश्वविद्यालय में मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई शुरू कराने की मांग की। राजा बाबू ने कहा कि सैकड़ों विद्यार्थियों को मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस करने के लिए बिहार से बाहर जाना पड़ता है। इससे उनके पैसे और समय दोनों की बर्बादी होती है। कुलपति ने परीक्षा बोर्ड की अगली बैठक में मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ता...