मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में पैट 2023-24 को लेकर सोमवार और मंगलवार को सभी कॉलेज की कक्षाएं और पीजी विभाग की कक्षाएं नहीं चलेंगी। कुलपति के आदेश रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा ने रविवार को इसकी अधिसूचना जारी की। बीआरएबीयू में पैट की परीक्षा 14 अक्टूबर को होगी। परीक्षा को लेकर रविवार शाम से रात तक विवि में अधिकारियों की बैठक होती रही। पैट में परिंदा भी पर न मार सके, इसके सिद्धांत ने कुलपति को सख्त हिदायत दी। परीक्षा को लेकर सभी कॉलेजों को रोल नंबर भी सोमवार को भेजे जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...