मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पैट 2023-24 के लिए बुधवार से एडमिट कार्ड दिया जायेगा। विवि प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड दिया जायेगा। परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा का केंद्र दोनों परीक्षा हॉल, एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, आरडीएस कालेज, एलएस कॉलेज शामिल हैं। परीक्षा 14 सितंबर को होगी। परीक्षा में 3500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पैट परीक्षा बीपीएससी की तर्ज पर होगी। इसकी तैयारी की जा रही है। परीक्षा में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गजट की मनाही होगी। परीक्षा केंद्र से पहले ही परीक्षार्थियों की पूरी जांच कर ली जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...