मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पैट 2023-2024 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बुधवार को जारी कर दिया गया। यूएमआईएस कोआर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि छात्र ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पीएचडी प्रवेश परीक्षा 14 सितंबर को पांच केंद्रों पर होगी। परीक्षा के लिए 3519 छात्रों ने आवेदन किया है। पैट 2023-24 के लिए 891 सीटे हैं। पैट परीक्षा में पूरी जांच के बाद छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड पर सारे दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 11 से 1 बजे और दूसरी पाली 1.30 से 3.30 बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले छात्रों को परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना होगा। दो पाली के बीच में छात्रों को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक...