लखनऊ, सितम्बर 3 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता रसूल पाक की सीरत का सबसे रोशन विषय रहमत है। नबी पाक को खुदा ने पूरी दुनिया के लिए रहमत बनाकर भेजा। ये बातें इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली दारूल उलूम फंरगी महली ने दसवें जलसे में बुधवार को कहीं। मौलाना फरंगी महली ने कहा कि रसूल पाक रहमत व शफकत, मुहब्बत व करम करने में सारे इंसानों के इमाम थे। नबी पाक इंसानों के दुख दर्द और परेशानियों को न केवल गहराई से समझते थे बल्कि उनके गमों और दुखों में शरीक भी होते थे। रसूल पाक ने फरमया जो दूसरों पर रहम और मेहरबानी नहीं करता वह खुद रहमत से महरूम रहेगा। नबी पाक का फरमान है कि आसानी पैदा करना सख्ती न करना, खुशखबरी देना और नफरत न फैलाना। रसूल पाक ने जानवरों को खिलाने पिलाने की हिदायत दी। मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि नबी पाक ने खुदा पाक की रहमत हासिल...